Pages

छोटे-छोटे घरेलू टिप्स: इनसे पथरी टूट कर निकल जाएगी


- नारियल पानी पीने से पथरी निकल जाती है।

- जीरे और चीनी को समान मात्रा में पीसकर एक-एक चम्मच ठंडे पानी से रोज तीन बार लेने से लाभ होता है।

- 15 दाने बड़ी इलायची के, एक चम्मच खरबूजे के बीज की गिरी और दो चम्मच मिश्री एक कप पानी में मिलाकर सुबह-शाम दो बार रोज पीते रहें।

- जौ का पानी पीने से भी पथरी निकल जाती है।

- सहजन की सब्जी खाने से गुर्दे की पथरी टूटकर बाहर की निकल जाती है।

- आम के पत्ते छांव में सुखाकर बहुत बारीक पीस लें और आठ ग्राम रोज पानी के साथ लें।

- पका हुआ जामुन खाने से पथरी रोग में आराम मिलता है।

- आंवले का चूर्ण मूली के साथ खाने से मूत्राशय की पथरी में लाभ होता है।

- मिश्री, सौंफ, सूखा धनिया सभी 50-50 ग्राम को डेढ़ किलो पानी में रात को भिगोकर रख दें। शाम को छानकर इन्हें पीसकर इसी पानी में घोलकर छान कर पीएं। एक बार में पूरा न पी पाएं तो कुछ समय बाद फिर पीएं।

No comments:

Post a Comment